PWD में बदली का सिलसिला : संजय पाटिल

Nagpur Metro Rail Project holds Expert Lecture - The Live Nagpur
Mukhya Abhiyanta Ulhas Debadwar

संजय पाटिल : नागपुर प्रेस मीडिया : ९ अगस्त २०२० : नागपुर : सार्वजनिक बांधकाम विभाग में बड़े पैमाने पर बदलिका सिलसिला जारी है. पांच मुख्या अभियंता सहित सत्तर अधिकारियोंका बडलीके आदेश सरकारने जारी किये है. नागपुर के मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार इनकी बदली मुंबई को हुयी है. उनके जगह पर मुंबई पुलिस गृहनिर्माण मंडल के मुख्य अभियंता ऐस डी. दशपुते आने वाले है.
उल्हास देबडवार इनकी बदली राष्ट्रीय महामार्ग के मुख्य अभियंता पद पर होने के बावजूद उनपर सचिव (रस्ते) का पदभार डाला गया है. सचिव पद के लिए बढ़ती होनेकी फाइल आने वाले पंधरा दिन में मंजूरी मिल सकने के बाद उनके पास नियमित रूप से पदभार आएगा. मुंबई के अधीक्षक अभियंता ऐ. ऐस. गाडगोने। इनकी बदली नागपुर दक्षता व गुणनियन्त्रक मंडल में बदली हुयी है. रस्ते विकास महामंडलके अधीक्षक अभियंता संगीता जैसवाल इनकी बदली अमरवती में हुयी है. महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनीके अधीक्षक अभियंता श्रीमती आर. पि. लोनारे इनकी जगह पर अकोला के आर. पि. खोङकुम्भे इनकी बदली हुयी है. नागपुर पि डब्लू विभाग क्रमांक -३ के कार्यकारी अभियंता ऐ ड़ी पोहेकर अधीक्षक अभियंता के पद पर प्रमोट होने पर उनकी नियुक्ति की जाएगी। जागतिक बैंक प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता एम् ऐस भांधवकर इनकी बदले विशेष प्रकल्प उनके जगह कार्यकारी अभियंता सतीश अंभोरे इनकी बदली हुयी है। सार्वजनिक बांधकाम विभाग एकात्मिक घतक (वैद्यकीय ) कार्यकारी अभियंता पद पर भण्डारा की ऐ. ऍन पाटने इनकी बदली हुयी है. नागपुर सुधार प्रन्यास के कार्यकारी अभियंता ऍम अन देवरस इनकी सहाय्यक मुख्य अभियंता पद पर आरूढ़ है. गडचिरोली के कार्यकारी अभियंता डी ऐ देवड़े इनकी सार्वजनिक बांधकाम विभाग क्रमांक – ३ में बदली हुयी है.

साथ ही अमरावती के मुख्य अभियंता प्रशांत नवघरे इन्होने दर्यापुर के विशेष बांधकाम विभाग कार्यरत अनिल जौंजाड इनको अमरावती सार्वजनिक बांधकाम विभाग का कर्यभार सौपा है इनकी अगस्त महीने में पदमुक्त होने की संभावना है.

Leave a comment